Jammu & Kashmir

अमरनाथ यात्रियों को परोसा जा रहा सात्विक भोजन

अमरनाथ यात्रियों को परोसा जा रहा सात्विक भोजन

जम्मू, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । बाबा अमरनाथ यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की सेवा में जुटी अखिल भारतीय धर्म प्रचार सेवा समिति का भंडारा रविवार को 13वें दिन भी रेलवे स्टेशन जम्मू पर जारी रहा। यह भंडारा 2 जुलाई से लगातार संचालित किया जा रहा है और समिति द्वारा आयोजित यह नौवां वार्षिक भंडारा है। श्रावण मास के पहले सोमवार के उपलक्ष्य में भोले बाबा के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। आज के भंडारे की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और जयघोष के साथ परमात्मानंद जी महाराज द्वारा समिति के राष्ट्रीय संयोजक सुनील शर्मा की उपस्थिति में की गई।

भंडारे में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, बिहार, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति यात्रियों को सात्विक, पौष्टिक और ऊर्जा देने वाला भोजन प्रदान कर रही है, जिसमें विशेष रूप से स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए मसालों का संतुलित प्रयोग किया जाता है। राष्ट्रीय संयोजक सुनील शर्मा ने बताया कि यह सेवा गुरुकृपा से संभव हो रही है और समिति गुरु-शिष्य परंपरा से प्रेरित होकर सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर रही है। वहीं, भंडारे के मुख्य प्रबंधक रमन शर्मा ने कहा कि यात्रियों को हर परिस्थिति में सुविधा देना समिति के प्रत्येक सेवक का कर्तव्य है।

आज की सेवा में प्रमुख रूप से रमन शर्मा, रमेश शर्मा, भानु कुमार, अजय कुमार राजा मनकोटिया, विश्व बंधु शर्मा, विक्रम शर्मा और स्वतंत्र बक्शी सहित कई सेवकों ने भाग लिया। यात्रियों को न केवल भोजन, बल्कि यात्रा से जुड़ी जानकारी भी वरिष्ठ सेवकों द्वारा दी जा रही है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top