
जम्मू, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । 2,300 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था बाबा बर्फानी की पूजा-अर्चना के लिए शनिवार को जम्मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हुआ।
3 जुलाई को 38 दिनों की यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 3.60 लाख से अधिक तीर्थयात्री श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं।
हालांकि प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के शिवलिंग के पिघलने के साथ ही पिछले कुछ दिनों से श्री अमरनाथ तीर्थयात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या कम होने लगी है।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों की सुरक्षा में 377 महिलाओं और 51 साधुओं और साध्वियों सहित 2,324 तीर्थयात्रियों का 24वां जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 92 वाहनों में सुबह 3.25 बजे से 3.45 बजे के बीच कश्मीर स्थित दोनों आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ।
उन्होंने बताया कि पहला काफिला 34 वाहनों में 741 तीर्थयात्रियों को लेकर गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे लेकिन अधिक ढलान वाले बालटाल मार्ग के लिए रवाना हुआ जिसके बाद 58 वाहनों में 1,583 तीर्थयात्रियों का दूसरा काफिला अनंतनाग जिले में 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से यात्रा कर रहा है।
इसके साथ ही 2 जुलाई को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाने के बाद से अब तक कुल 1,39,098 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।
यह तीर्थयात्रा 9 अगस्त को रक्षा बंधन के त्योहार के साथ समाप्त होगी।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
