
जम्मू, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का 27वाँ जत्था आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ। भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से 61 वाहनों के काफिले में कुल 1,490 तीर्थयात्री रवाना हुए।
इस जत्थे में 1,262 पुरुष, 186 महिलाएँ और 42 साधु-साध्वियाँ शामिल हैं। कुल 327 तीर्थयात्री बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुए जबकि 1,163 तीर्थयात्री पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुए। इन शिविरों से तीर्थयात्री पवित्र अमरनाथ गुफा की अपनी यात्रा जारी रखेंगे। सुचारू और सुरक्षित यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
