नैनीताल, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला पंचायत के वादों की पैरवी के लिए उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अमरमूर्ति शुक्ला व दीपक बिष्ट को नामित किया गया है। मंगलवार काे जिला पंचायत ऊधमसिंह नगर के अपर मुख्य अधिकारी ने इस आशय का आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल में जिला पंचायत ऊधमसिंह नगर के विरूद्ध कोई भी वाद दायर होता है तो उसकी पैरवी नियुक्तअधिवक्ता करेंगे।
(Udaipur Kiran) / लता
