
जयपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पटना के गोल्फर अमन राज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईजीपीएल इनविटेशनल जयपुर में दो शॉट से जीत हासिल की और लगभग 22 महीने के लंबे खिताबी सूखे को खत्म किया। 30 वर्षीय अमन ने तीनों दिन बढ़त बनाए रखी और अंतिम राउंड में 2-अंडर 68 का स्कोर खेलते हुए कुल 20-अंडर के स्कोर के साथ विजेता बने।
अमन, जो अब गुड़गांव में रहते हैं, इससे पहले भी 2018 और 2023 में जयपुर में खिताब जीत चुके हैं। यह उनका जयपुर में तीसरा और आईजीपीएल टूर पर चौथा खिताब है। युवा खिलाड़ी कार्तिक सिंह ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन पार-3 के 16वें होल पर डबल बोगी ने उनका संतुलन बिगाड़ दिया। इसके बावजूद उन्होंने आखिरी दो होल पर लगातार बर्डी लगाई, लेकिन अंत में 18-अंडर के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
जीत के बाद भावुक अमन ने कहा, “यह मेरे लिए बहुत खास जीत है। चोटों और जीवन में आए कई बदलावों के बाद यह जीत आत्मविश्वास लौटाने वाली है। जयपुर मेरे लिए हमेशा लकी रहा है।” उन्होंने कार्तिक की तारीफ करते हुए कहा, “कार्तिक ने शानदार खेल दिखाया है, आने वाले समय में वह कई खिताब जीतेंगे।”
टूर्नामेंट के अन्य नतीजों में सचिन बैसोया (65) और तुषार पन्नू (63) संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे, दोनों ने 17-अंडर का स्कोर किया। हरेंद्र गुप्ता (64) 16-अंडर के साथ पांचवें स्थान पर रहे। वहीं, उदयन माने, शात मिश्रा और सुधीर शर्मा 14-अंडर पर संयुक्त रूप से छठे स्थान पर रहे।
टॉप एमेच्योर के रूप में राहुल रवि (66) 8-अंडर के साथ टी-21 पर रहे, जबकि महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रो गोल्फर के रूप में ऋधिमा दिलावरी (67) ने 7-अंडर के स्कोर से टी-23 स्थान हासिल किया।
इस जीत के साथ अमन राज इस सीजन के चार IGPL इवेंट्स में तीसरे अलग विजेता बने। इससे पहले गगनजीत भुल्लर (चंडीगढ़ और जेपी ग्रीन्स) और कपिल कुमार (पुणे) खिताब जीत चुके हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
