
बागपत, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । बागपत के ट्यौढी गांव निवासी अमन कुमार ने भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ऑल इंडिया रैंक 26 प्राप्त की है। रक्षा मंत्रालय से उनको स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष आमंत्रण दिया गया है।
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा माय गवर्नमेंट पोर्टल पर राष्ट्रीय स्तर की तीन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें देशभर से विभिन्न आयु वर्गों के स्कूली छात्रों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों सहित 2,15,076 लोगों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी में दिए गए सभी प्रश्नों का सही जवाब न्यूनतम समयावधि में देना था। इनमें से देशभर से सर्वश्रेष्ठ 200 प्रतिभागियों को विजेता चुना गया। राज्य युवा पुरस्कार से विभूषित, ट्यौढी गांव निवासी अमन कुमार ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ऑल इंडिया रैंक 26 हासिल कर कीर्तिमान बनाया, जिसके तहत उन्हें रक्षा मंत्रालय से स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बनने का विशेष आमंत्रण मिला है। मंत्रालय की व्यवस्था के अनुसार चयनित प्रतिभागी अपने साथ एक साथी को भी नामित कर सकते हैं। अमन कुमार ने यह अवसर खेड़की निवासी माय भारत स्वयंसेवक नीतीश भारद्वाज को दिया, जो राष्ट्रीय युवा उत्सव में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं।
अमन कुमार ने कहा कि लालकिले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बनकर झंडे को सलामी देने का अवसर मिलना बेहद गौरव का क्षण है। विगत वर्ष भी उन्हें भारत सरकार द्वारा विशेष युवा अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
