
बीकानेर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर रेल मंडल पर सतर्कता जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (यातायात) राकेश कुमार ने रेलकर्मचारियों का आह्वान किया कि वे सुरक्षित रेल संचालन हेतु सदैव सतर्क रहते हुए सत्यनिष्ठा और ईमानदारी के साथ हमारी साझा जिम्मेदारी को निभाएं।
मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव के नेतृत्व में मंडल सभागार में इस सेमिनार का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (यातायात) राकेश कुमार ने की। कार्यक्रम में राकेश कुमार ने प्रजेंटेशन के माध्यम से सतर्कता संबंधी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी साझा की।
उन्होंने कहा कि देश को सतर्क, समृद्ध और समर्थ बनाने के लिए आवश्यक है कि सेवारत कार्मिक कार्यक्षेत्र में होने वाली गलतियों को सुधारते हुए निष्ठा, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें ताकि रेलवे की छवि आमजन में सर्वोत्तम बनी रहे। केंद्रीय सतर्कता आयोग के आह्वान पर चलाए जा रहे सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उपस्थित रेलकर्मियों ने अपने विचार साझा किए, जिन पर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किए गए।
संगोष्ठी में उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (यातायात) राकेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव, वाणिज्य प्रबन्धक वीरेन्द्र जोशी, मुख्य सतर्कता निरीक्षक आशु खान सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
