RAJASTHAN

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में अलवर और उदयपुर को मिला राष्ट्रीय सम्मान

जयपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में राजस्थान के अलवर और उदयपुर ने विशेष उपलब्धि हासिल की। इस सर्वेक्षण में 130 शहरों का मूल्यांकन किया गया था, जिनमें से 11 बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को सम्मानित किया गया। अलवर इनमें शामिल रहा और इसे क्लीन एयर फॉर ऑल के लक्ष्य की दिशा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी के साथ राजस्थान के उदयपुर शहर को रामसर कन्वेंशन के अंतर्गत वेटलैंड सिटी एक्रिडिटेशन स्कीम में भारत के पहले दो वेटलैंड सिटीज में स्थान मिला। यह गौरवशाली उपलब्धि राजस्थान को सतत् पर्यावरण संरक्षण और वेटलैंड प्रबंधन के क्षेत्र में अग्रणी बनाती है। यह पुरस्कार समारोह इंदिरा पर्यावरण भवन, नई दिल्ली स्थित गंगा सभागार में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन भूपेंद्र यादव मुख्य अतिथि रहे और उन्होंने पुरस्कार प्रदान किए। राजस्थान की ओर से जिला कलेक्टर अलवर, नगर निगम आयुक्त अलवर तथा जिला कलेक्टर उदयपुर ने इस समारोह में भाग लिया और अपने-अपने शहरों की ओर से यह सम्मान ग्रहण किया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) राजस्थान के निदेशक प्रतीक जुईकर ने कहा की राजस्थान के शहरों का यह सम्मान पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। यह न केवल स्वच्छ वायु और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में राज्य सरकार के सतत प्रयासों को दर्शाता है, बल्कि राजस्थान के नागरिकों में जागरूकता और जनसहभागिता की शक्ति को भी प्रदर्शित करता है। अलवर और उदयपुर की यह उपलब्धि आने वाले समय में अन्य शहरों को भी प्रेरणा देगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top