
श्रीनगर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने गुरुवार को द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित करने के अमेरिका के फैसले का पुरजोर स्वागत किया और इसे न केवल सत्य की जीत बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की एक बड़ी कूटनीतिक जीत बताया।
ठाकुर ने कहा कि यह कदम पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत के निरंतर रुख की बढ़ती वैश्विक स्वीकृति को दर्शाता है। ठाकुर ने कहा कि अमेरिका द्वारा टीआरएफ को काली सूची में डालना अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निर्णायक और केंद्रित कूटनीतिक भागीदारी का प्रत्यक्ष परिणाम है। यह साबित करता है कि दुनिया अब भारत की बात सुनती है और उसकी चिंताओं पर कार्रवाई करती है। पाकिस्तान को वैश्विक जिहाद का निर्विवाद मुख्यालय बताते हुए ठाकुर ने कहा कि टीआरएफ कुछ और नहीं बल्कि छद्म लश्कर-ए-तैयबा है – जम्मू-कश्मीर में छद्म युद्ध जारी रखने के लिए पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा बनाया गया एक हथियार।
उन्होंने कहा वैश्विक प्रतिबंधों से बचने के लिए आतंकवादियों को नया नाम देने की पाकिस्तान की रणनीति विफल हो गई है। यह फैसला उसके खेल को उजागर करता है। ठाकुर ने कश्मीर और उसके बाहर तबाही मचाने वाले आतंकवादियों को लगातार पनाह और समर्थन देने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध पाकिस्तान के मुंह पर एक तमाचा है जिसने नए-नए लेबल के तहत आतंक का निर्यात करने की कला में महारत हासिल कर ली है। उसका मुखौटा उतर गया है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
