जम्मू, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने सोमवार को एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की सात विकेट से शानदार जीत की सराहना करते हुए इसे क्रिकेट का ऐतिहासिक क्षण और मैदान पर असली सर्जिकल स्ट्राइक बताया।
ठाकुर ने कहा कि भारतीय टीम ने पूरी तरह से दबदबे और पेशेवर अंदाज़ का परिचय दिया और पाकिस्तान के बहुप्रशंसित गेंदबाजी आक्रमण को बेहद सटीकता से ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा यह सिर्फ़ एक जीत नहीं थी यह एक संदेश था। हमारे खिलाड़ियों ने मैदान पर असली सर्जिकल स्ट्राइक की—साफ़, निर्णायक और प्रभावशाली। हमारी बल्लेबाज़ी और स्पिन के जादू के आगे पाकिस्तान ताश के पत्तों की तरह ढह गया।
भाजपा नेता ने आगे कहा कि यह जीत नए भारत—आत्मविश्वासी, निडर और हर क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्पित की भावना का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि इस जीत पर 140 करोड़ भारतीयों का गौरव है। ठाकुर ने कहा आज हर भारतीय तिरंगे को और ऊँचा होते देखकर गर्व महसूस कर रहा है क्योंकि यह शानदार जीत क्रिकेट से कहीं बढ़कर है—यह राष्ट्रीय गौरव और भारत के बढ़ते कद का भी है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
