Jammu & Kashmir

अल्ताफ बुखारी ने क़मरवाड़ी में पार्टी नेता अब्दुल रहीम वानी की पत्नी के निधन पर शोक जताया

जम्मू, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी आज श्रीनगर के क़मरवाड़ी पहुंचे जहाँ उन्होंने पार्टी के संयुक्त नेता अब्दुल रहीम वानी के घर जाकर उनकी पत्नी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की। दिवंगत महिला वरिष्ठ पत्रकार इरशाद वानी की माता भी थीं।

अल्ताफ बुखारी के साथ पूर्व मंत्री मोहम्मद अशरफ मीर, पूर्व एमएलसी मुन्तज़िर मोहिउद्दीन, पूर्व मंत्री गुलाम हसन मीर, पूर्व विधायक यावर दिलावर मीर, बीजेपी मीडिया सलाहकार सज्जिद यूसुफ शाह सहित कई वरिष्ठ सिविल और पुलिस अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

इस बीच एसएसपी कुपवाड़ा जी. जिलानी वानी, एमएलए लोलेब कासिर जमशीद लोन, डीएसपी कुपवाड़ा, डीएसपी पीसी लोलेब, एसएचओ सोगम, एसडीएम लोलेब मुदस्सिर अहमद, वरिष्ठ पीडीपी नेता एडवोकेट वकार हक खान, पत्रकार संघ, टीचर्स फोरम, एनएचएम एम्प्लॉयीज फोरम और डॉक्टर्स एसोसिएशन के सदस्यों सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी फोन पर शोक संवेदना व्यक्त की।

परिवार ने इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े सभी शुभचिंतकों, अधिकारियों और मित्रों का आभार व्यक्त किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top