
धमतरी, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई और हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में 19 नवंबर को मेगा पालक–शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया। इसी कड़ी में सेंट मेरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पालक–शिक्षक सम्मेलन का का आयोजन हुआ।
इस सम्मेलन में विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, व्यवहार, सीखने की क्षमता और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। पालकों ने शिक्षकों के साथ अपने सुझाव साझा किए और शिक्षकों ने विद्यार्थियों से संबंधित उपलब्धियों व सुधार की जरूरतों पर जानकारी दी। विद्यालय की प्राचार्या बीना सिस्टर ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों के साथ पालकों का भी अहम योगदान होता है। विद्यार्थियों के हित में आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे, ताकि उनके समग्र विकास को बढ़ावा मिल सके।
पालक–शिक्षक सम्मेलन में उपस्थित पालकों ने भी विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण और बच्चों की पढ़ाई से संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किए। जिला शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सभी अशासकीय स्कूलों में बुधवार को पालक–शिक्षक सम्मेलन हुआ। उल्लेखनीय है कि यह आयोजन जिला शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार संपन्न हुआ। सम्मेलन का दूसरा चरण 20 नवंबर को शासकीय विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा। शाला समय में पालक–शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थियों के समग्र विकास, सीखने के स्तर और शैक्षणिक सुधार के लिए आवश्यक कदमों पर विचार–विमर्श किया जाएगा।
बैठक में विशेष रूप से बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य, परीक्षा तनाव प्रबंधन, बोर्ड परीक्षा की तैयारी, नशा मुक्ति अभियान, शैक्षणिक स्तर एवं कक्षागत आकलन जैसे बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है। शिक्षा विभाग ने सभी संस्था प्रमुखों, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और स्त्रोत समन्वयकों को निर्देशित किया है कि निर्धारित तिथियों पर सम्मेलन का आयोजन सुनिश्चित करें और अभिभावकों की अधिकतम भागीदारी हो।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा