
सोनीपत, 28 जून (Udaipur Kiran) । नगर निगम मेयर राजीव जैन ने कहा है कि आगामी एक जुलाई से
31 जुलाई तक सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए वार्ड अनुसार सफाई
अभियान के साथ साथ जागरूकता अभियान भी चलाये जाएंगे। स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ सोनीपत अभियान के तहत छठे शनिवार
को महाराणा प्रताप चौक से फाजिलपुर मोड़ एवं गोहाना रोड बाईपास से जाहरी रोड पर फ्लाईओवर तथा गोहाना रोड पर चंद्र गार्डन
तक स्वच्छता अभियान चलाया गया।
अभियान में
कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने वाले सफाई कर्मी रानी और अशोक को नकद राशि देकर सम्मानित
किया गया। सबसे पहले महाराणा प्रताप चौक पर स्थापित मूर्ति परिसर की सफाई की गई और
सड़क के किनारों पर जमी घास, कूड़े वाली मिट्टी के ढेर उठाये गए । रोड स्वीपिंग मशीन से डिवाइडर
के किनारों पर पड़ी मिट्टी साफ करवाई गई। मेयर
ने दुकानदारों से भी सफाई रखने पर ध्यान देने
की अपील की। राजीव जैन ने बताया कि बीमारी
भगाओ अभियान के तहत हाथों को स्वच्छ रखने, घरों में गंदा पानी जमा न होने देने, आस
पड़ोस में सफाई, स्वच्छ शौचालय, मच्छर मार दवाई का छिड़काव, नालों की सफाई तथा सार्वजनिक
स्थानों की सफाई का कार्य किया जायेगा। स्वच्छता अभियान में अधिवक्ता नकिन मेहरा, विनोद, रमेश, वेद
सिंह यादव, सत नारायण मेहरा, शैलेन्द्र तोमर, विकास तिवारी, शशिकांत कौशिक, गोविन्द
कुहाड़, प्रवेश आंतिल, दीपक पांचाल आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
