Haryana

गुरुग्राम: सेवा पखवाड़े के साथ-साथ जीएसटी रिफॉर्म का प्रचार भी करें भाजपा कार्यकर्ता: सर्वप्रिय त्यागी

गुरुग्राम भाजपा कार्यालय में सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यों की समीक्षा बैठक लेते जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी।

गुरुग्राम, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी गुरुग्राम के जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने सेवा पखवाड़े के निमित्त जिला कार्यालय गुरुकमल में सोमवार को समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर से पूरे देश में सेवा पखवाड़े के रूप में जनसेवा के अनेकों कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य भाजपा कार्यकर्ताओं को देश सेवा में अपनी सेवा देने का अवसर प्रदान करना हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने जीएसटी को लेकर कहा कि सोमवार से जीएसटी की नई दरें पूरे देश में लागू हो गई हैं। सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में व्यापारियों एवं जनता जनार्दन से मिलकर ऐतिहासिक जीएसटी रिफॉर्म का प्रचार करना है। इस अभियान के लिए भाजपा जिला सचिव को जिला संयोजक पहले ही नियुक्त किया जा चुका हैं। सर्वप्रिय त्यागी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान महात्मा गांधी जी के जन्मदिन दो अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस अभियान में गुरुग्राम जिले के सभी 17 मंडल अध्यक्ष अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top