Uttar Pradesh

आर्थिक के साथ ही सैन्य शक्ति क्षेत्र में भी विश्व पटल पर सशक्त हाे रहा भारत : प्रकाश पाल

मोदी सरकार से पहले पाकिस्तान लगता था भारीः प्रकाशपाल

हमीरपुर,20 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से प्रारंभ हुए सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को हमीरपुर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि 2014 के बाद से भारत ने आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। आज संपूर्ण विश्व भारत की ताकत को देख रहा है। मोदी के नेतृत्व में भारत न केवल आर्थिक क्षेत्र में बल्कि सैन्य शक्ति के मामले में भी विश्व पटल पर अपनी सशक्त छवि प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश में एक्सप्रेसवे और सड़कों का जाल तेजी से बिछ रहा है। माताओं-बहनों, किसानों और युवाओं के उत्थान के लिए सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और विकसित श्रेणी वाले देश भी भारत की ताकत को स्वीकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब देश दुश्मनों को केवल निंदा और वार्ता से जवाब नहीं देता बल्कि उनके घर में घुसकर जवाब देता है। देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न, 60 करोड़ लोगों को जनधन खाते और करोड़ों गरीब परिवारों को आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना मोदी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि है।

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि आजादी के बाद बुंदेलखंड क्षेत्र के 50 प्रतिशत गांवों में बिजली और स्वच्छ पेयजल का अभाव था, किंतु मोदी जी के नेतृत्व में अब प्रत्येक गांव तक बिजली पहुंच चुकी है और हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता मोदी के नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास करती है और मोदी जी भी देश की जनता पर अटूट भरोसा करते हैं। भारत अब विकासशील देशों की श्रेणी से तेजी से विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर विधायक मनोज प्रजापति ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत नई ऊँचाइयों को छू रहा है और उनका व्यक्तित्व सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का प्रतीक है। क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू ने कहा कि मोदी सरकार ने जो कार्य किए हैं, उनकी तुलना विश्व के किसी भी लोकतांत्रिक देश से नहीं की जा सकती।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top