Uttrakhand

अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग 3 जुलाई से रात में पूरी तरह रहेगा प्रतिबंधित

Haldwani-Almora

हल्द्वानी, 20 जून (Udaipur Kiran) । अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात 11 से प्रात पांच बजे तक हल्के और भारी वाहनों का तीन जुलाई तक संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस दौरान वाहन वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही करेंगे।

इस मार्ग पर मलबा और बोल्डर गिरने के कारण खतरा बना हुआ है। ऐसे मे यह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-87 विस्तार जो अब नया-109 है, के किमी 56 क्वारब पुल के पास हिल साइड की ओर करीब 200 मीटर लंबाई में भूस्खलन जोन बन गया है।

इसी को देखते हुए सुलभ और सुरक्षित यातायात के लिए पोकलैंड, जेसीबी मशीन और टिप्पर लगाते हुए क्षतिग्रस्त भाग में पहाड़ी की ओर हिल कटिंग कार्य कराया जा रहा है। इस दौरान वाहनों का संचालन अल्मोड़ा – विश्वनाथ -शहरफाटक, खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग से होगा।

इस संबंध में अल्मोड़ा के जिलाधिकारी व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष आलोक कुमार पांडेय का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में क्वारब पर पहाड़ी से पत्थर, मलबा आदि कुछ-कुछ समय अंतराल पर गिरना जारी है। इस कारण एनएच रात्रि में यातायात के लिए असुरक्षित है। ऐसे में इसे गुरुवार रात से तीन जुलाई तक रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक मार्ग को हल्के और भारी वाहनों के लिए बंद किया गया है।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Most Popular

To Top