
लखनऊ, 28 जून (Udaipur Kiran) । यूपी एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार देररात को एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वह लोगों को भारतीय सेना में खुद को कर्नल बताकर नौकरी दिलाने के नाम ठगी करता था।
पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने शनिवार काे पत्रकाराें काे बताया कि टीम ने आरोपित मुजफ्फरनगर निवासी राहुल को सीतापुर के नरायननगर से पकड़ा है। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकारा कि उसने खुद को कर्नल बताकर कई बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है। एसटीएफ ने अग्रिम कार्रवाई के लिए अभियुक्त को सीतापुर पुलिस को सुपुर्द किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
