Chhattisgarh

सर्व सेन समाज का आरोप सेलून के आड़ में चल रहे स्पा सेंटरों में अनैतिक कार्य, जांच की मांग

ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे सर्व सेन समाज के पदाधिकारी व सदस्य।-

धमतरी , 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । धमतरी सेलून व्यवसाय को संरक्षित करने सहित पांच सूत्रीय सामाजिक मांगों को लेकर सर्व सेन समाज के पदाधिकारी व सदस्य सात अक्टूबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। यहां पहुंचे समाज के पदाधिकारियों ने सेलून के आड़ में चल रहे स्पा सेंटरों में अनैतिक कार्याें की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। समाजजनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व डिप्टी सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की है।

छग प्रांत नाई सेन समाज एवं प्रदेश सेलून संघ के द्वारा पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार सात अक्टूबर को प्रदेशभर के सेन समाज के पदाधिकारी व समाजजन ने मुख्यमंत्री के नाम प्रत्येक जिलों में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस कड़ी में सर्व सेन समाज जिला धमतरी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में सौंपे ज्ञापन में सेन समाज अपने हितों की रक्षा, अपनी पहचान और सम्मान कायम रखने के लिए अपनी पारंपरिक व्यवसाय सेलून व्यवसाय को संरक्षित रखने, सेलून की आड़ में चल रहे स्पा सेंटरों में हो रहे अनैतिक कार्यों की जांच कर उसे बंद करने व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है, जिससे सेन समाज की छवि खराब हो रही है। वहीं केश शिल्पी कल्याण बोर्ड से सेन (नाई) समाज को आज पर्यन्त कोई वास्तविक लाभ प्राप्त नही हो पा रहा है। इस संबंध में विशेष पहलकर योजनाओं का लाभ सीधे समाज को प्रदान करने की मांग की है। शासन द्वारा सेलून कार्य के लिए जारी शासकीय नौकरियों में ट्रेडमेन एवं अन्य विज्ञापित पदों पर सेन समाज को प्राथमिकता देने की मांग की है।

सेन समाज के आराध्य संत शिरोमणी सेनजी महराज की जयंती के अवसर पर राजकीय अवकाश घोषित करने समेत अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के नाम कलेक्टर अविनाश मिश्रा को प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा। जिसमें सर्व सेन समाज के रायपुर संभाग अध्यक्ष खिलावन श्रीवास, धमतरी जिलाध्यक्ष धनसिंह सेन , संरक्षक मोहित सेन, उपाध्यक्ष लाला राम भारद्वाज, सचिव भगवानी राम शांडिल्य, कोषाध्यक्ष रविकुमार कौशल, प्रान्त उपाध्यक्ष सेलून संघ कमलनारायण शांडिल्य, संगठन मंत्री रामकुमार सेन, मोती सेन, टेमन भारद्वाज, गोविंदा सेन,आनन्द शांडिल्य, लीलाराम सेन,पिन्टू सेन सहित धमतरी, कुरूद,भखारा, नगरी, मगरलोड,कुकरेल, सेलून संघ के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top