RAJASTHAN

धर्मांतरण सेंटर चलाने का लगाया आरोप, हरियाणा के बाबा के प्रवचन सुनने आए थे लाेग

धर्मांतरण सेंटर चलाने का लगाया आरोप, हरियाणा के बाबा के प्रवचन सुनने आए थे लाेग

भरतपुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान के डीग जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र के कुसुम रिसॉर्ट में रविवार को धर्मांतरण केंद्र चलाने की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे। वहां बाबा रामपाल के अनुयायियों की सभा चल रही थी, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। संगठनों का आरोप है कि सभा में आए लोगों को हिंदू देवी-देवताओं की पूजा न करने और कबीर को ही परमात्मा मानने की बातें सिखाई जा रही थीं।

हिंदू संगठनों ने बताया कि रिसॉर्ट से मिले साहित्य में देवी-देवताओं के खिलाफ बातें लिखी थीं। कार्यकर्ताओं ने सभा में शामिल बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को बाहर बैठाकर समझाने का प्रयास किया और पुलिस के आने तक उन्हें वहीं रोके रखा।

सूचना मिलने पर कुम्हेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई रविंद्र सिंह ने बताया कि रिसॉर्ट में बाबा रामपाल से संबंधित किताबें और सामग्री मिली हैं, लेकिन अब तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया और न ही कोई सामग्री जब्त की गई है। पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बजरंग दल के जिला संयोजक नितेश चौधरी ने बताया कि रिसॉर्ट में करीब 200 लोग मौजूद थे, जिन्हें धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जा रहा था। लोगों को यह कहा जा रहा था कि कबीर ही पूर्ण परमात्मा हैं और उनके अनुयायी बनने के बाद किसी अन्य देवता की पूजा नहीं करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को प्रलोभन देकर सभा में बुलाया गया था।

सूत्रों के अनुसार, इस घटना के दौरान कुछ धर्मगुरु मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि सभा में शामिल अधिकांश लोग बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे थे। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top