West Bengal

अनुव्रत मंडल केस में हस्तक्षेप का आरोप, राष्ट्रीय महिला आयोग के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे बीरभूम के पुलिस अधीक्षक

अणुव्रत मंडल

कोलकाता, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । बीरभूम जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमनदीप ने अनुव्रत मंडल के खिलाफ चल रही जांच में हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग के खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट का रुख किया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जब किसी मामले की जांच चल रही हो, उस दौरान आयोग द्वारा लगातार हस्तक्षेप करना जांच की प्रक्रिया को बाधित कर रहा है।

मंगलवार को एसपी के वकील ने न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष के समक्ष मामले को उठाया। बुधवार को इस याचिका पर सुनवाई होने की संभावना है।

यह विवाद बीरभूम के तृणमूल कांग्रेस नेता अनुव्रत मंडल पर लगे उस आरोप के बाद सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने बोलपुर थाने के प्रभारी लिटन हालदार को फोन कर अपशब्द कहे और उनके परिवार की महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। इस मामले में थानेदार द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है और जिला पुलिस जांच कर रही है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बीरभूम जिला पुलिस से दो बार एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी थी। लेकिन रिपोर्ट से असंतुष्ट होकर आयोग ने अब पुलिस अधीक्षक अमनदीप को 14 जुलाई को दिल्ली तलब किया है और जांच से संबंधित केस डायरी भी साथ लाने को कहा गया है।

महिला आयोग की इस कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जांच में आयोग की यह प्रत्यक्ष दखल न केवल प्रक्रियागत बाधा उत्पन्न कर रही है, बल्कि पुलिस की स्वायत्तता पर भी सवाल खड़ा कर रही है।

गौरतलब है कि इस मामले में अनुव्रत मंडल से पूछताछ को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। आयोग ने यह जानना चाहा था कि अब तक उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ क्यों नहीं की गई। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अनुव्रत मंडल जांच में सहयोग कर रहे हैं और उन्हें हिरासत में लेने की आवश्यकता नहीं है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top