Haryana

सभी मिलकर पलवल को बनाएंगे देश का सबसे सुंदर और स्वच्छ जिला : गौरव गौतम

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने धार्मिक स्थलों पर किया श्रमदान

पलवल, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य पलवल को साफ और स्वच्छ बनाकर देशभर में नंबर वन बनना है, जिसके लिए सरकार व जिला प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पलवल जिले को साफ और सुंदर बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पलवल के धार्मिक स्थलों को भी साफ और स्वच्छ किया जा रहा है।

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम सोमवार को शहर के पंचवटी मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर सेवा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित स्वच्छता अभियान में श्रमदान करने के उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर जेसीबी मशीन और ट्राली स्वच्छता के लिए समर्पित कीं। उन्होंने विभिन्न मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर भगवान व गुरुजनों का आशीर्वाद भी लिया।

खेल राज्य मंत्री ने कहा कि पलवल को स्वच्छता और सुंदरता के मामले में आगे लाने के लिए आमजन सहित सामाजिक संस्थाओं से सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर पलवल को देश का सबसे सुंदर और स्वच्छ जिला बनाएंगे। आने वाले समय में पलवल की सफाई व्यवस्था बिल्कुल दुरूस्त नजर आएगी। नगर परिषद को पलवल को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जन प्रतिनिधि तक पलवल को साफ, स्वच्छ और ग्रीन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में पलवल सुंदरता और स्वच्छता के मामले में और भी भव्य और दिव्य नजर आएगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, डीएमसी मनीषा शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top