श्रीनगर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और ईदगाह से विधायक मुबारक गुल ने सोमवार को विश्वास जताया कि आगामी राज्यसभा चुनावों में पार्टी के सभी उम्मीदवार विजयी होंगे।
पत्रकारों से बात करते हुए मुबारक गुल ने कहा कि पार्टी की रणनीति मीडिया के सामने उजागर नहीं की जा सकती।
हमारे तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं और राज्यसभा की चौथी सीट पर फैसला उसी के अनुसार लिया जाएगा। उन्होंने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि तीनों उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार कर लिए गए हैं और कल जांच प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारे सभी उम्मीदवार विजयी होंगे।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
