Uttar Pradesh

वाराणसी: विजयादशमी पर्व पर बरेका के सभी प्रवेश द्वार रहेंगे अस्थायी रूप से बंद

—“रावण पुतला दहन” कार्यक्रम की समाप्ति के बाद खुलेंगे

वाराणसी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जिला प्रशासन के निर्देश पर विजयादशमी पर्व (02 अक्टूबर ) के अवसर पर बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) परिसर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी। सुरक्षा कारणों से बरेका के सभी प्रवेश द्वार मुख्य प्रवेश द्वार, एफसीआई गेट, नाथूपुर गेट, पहाड़ी गेट एवं कंदवा गेट पूर्वांह 10 बजे से रावण पुतला दहन कार्यक्रम की समाप्ति तक बंद रहेंगे। यह जानकारी मंगलवार को बरेका जनसम्पर्क अधिकारी ने दी।

उन्होंने बताया कि इस अवधि में बरेका परिसर में प्रवेश केवल बरेका रेल कर्मचारी अपने पहचान पत्र अथवा आमजन रामलीला मंचन, रावण दहन हेतु जारी पास दिखाकर ही कर सकेंगे। वहीं, एंबुलेंस एवं अन्य आवश्यक सेवा वाहनों को इस व्यवस्था से छूट प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय भीड़-नियंत्रण, जनसुरक्षा एवं किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। विजयादशमी पर्व पर बरेका परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रहती है, ऐसे में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। बरेका प्रशासन सभी नागरिकों एवं कर्मचारियों से सहयोग की अपील करता है कि वे जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें तथा इस पर्व को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top