Madhya Pradesh

सार्थक एप पर सभी शिक्षक दर्ज कराएँ अपनी उपस्थितिः कलेक्टर

जिला शिक्षा केन्द्र की नियुक्ति समिति की बैठक

– जिला शिक्षा केन्द्र की नियुक्ति समिति की बैठक में दिए निर्देश

ग्वालियर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला शिक्षा केन्द्र की जिला नियुक्ति समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता में जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक अपनी उपस्थिति ‘सार्थक ऐप’ पर दर्ज कराएँ। उन्होंने कक्षा 1 से 12 तक के पढ़ने योग्य सभी बच्चों का स्कूलों में नामांकन सुनिश्चित करने पर भी बल दिया।

नियुक्ति समिति की बैठक में संविदा कर्मियों की सेवा वृद्धि के संबंध में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में अन्य एजेंडा बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिये निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, डीपीसी जिला शिक्षा केंद्र रविन्द्र सिंह तोमर तथा नियुक्ति समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top