Haryana

हरियाणा में 26 और 27 को सभी स्कूलों की छुट्टी

पत्रकारों से बातचीत करते शिक्षा मंत्री

जींद, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । जींद की चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में गुरुवार दोपहर को पहुंचे शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने 26 और 27 जुलाई को सभी स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की है। चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए महिपाल ढांडा ने कहा कि जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र नहीं है, वहां स्कूलों की छुटि्टयों को लेकर कन्फ्यूजन हो रहा था लेकिन वह दो दिन की छुट्टी की घोषणा करते हैं, चाहे सेंटर हो या नहीं हो।

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा द्वारा यूनिवर्सिटी में कोर्स बंद करने की बात पर महीपाल ढांडा ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को पता नहीं है कि आज जमाना तेजी से बदल रहा है। वह पुराने खयालात से बाहर निकलें। छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा मिले, इसके तहत बदलाव किए जा रहे हैं। जहां बदलाव की जरूरत है, वहां किए हैं और जहां बच्चों की संख्या नहीं है, वहां कोर्स बंद किए हैं और जहां बच्चों की संख्या है, वहां कोर्स चल रहे हैं।

यूनिवर्सिटी में रेगुलर फैकल्टी को लेकर महीपाल ढांडा ने कहा कि रेगुलर फैकल्टी हैं बस इतना कह सकते हैं कि कुछ कमियां हैं और इन कमियों को दुरुस्त करने को लेकर वह आए हैं। कुलगुरु और कुलसचिव दोनों ही इन कमियों को दूर करने के प्रयास कर रहे हैं। सुभाष बराला के बेटे को लॉ ऑफिसर लगाने के सवाल पर महीपाल ढांडा ने कहा कि क्या नेताओं के बेटे को पढ़ाना छोड़ दें। नेता होना जुर्म नहीं है। उनका बच्चा अपनी मेहनत से पढ़ा है और अपनी मेहनत से आगे बढ़ा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top