वाराणसी, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में अगले दाे दिनाें तक प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के सभी बाेर्डाें के विद्यालय बंद रहेंगे। यह जानकारी साेमवार काे जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह ने देर शाम दी।
उन्हाेंने बताया कि जनपद में वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर प्री प्राइमरी से कक्षा बारहवीं तक संचालित समस्त बोर्ड के विद्यालय मंगलवार पांच एवं छह अगस्त को बंद रहेंगे। इस संबंध में सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापक को निर्देशित कर दिया गया है। निर्देश का अनुपालन न करने पर संबंधित विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
