Madhya Pradesh

ग्वालियर का सर्वांगीर्ण विकास ही हमारा लक्ष्य: ऊजा मंत्री तोमर

पार्क का भूमि पूजन

भोपाल, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर का सर्वांगीण विकास सरकार का लक्ष्य है। इसी के तहत उपनगर ग्वालियर के हर गली, हर मोहल्ले तक आधारभूत सुविधाएँ पहुँचाई जा रही हैं। ऊर्जा मंत्री तोमर ने यह बात शुक्रवार को उपनगर ग्वालियर के वार्ड 15 की लाइन नम्बर 4 बिरला नगर में 88.65 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पार्क के भूमि पूजन के अवसर पर कही।

तोमर ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से ग्वालियर में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य हुए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी स्कूलों का उन्नयन होने से आज प्राइवेट विद्यालय के विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में प्रवेश ले रहे हैं। सिविल अस्पताल हजीरा और सिविल अस्पताल बिरला नगर ने तो प्रदेश में अपना अलग स्थान बनाया है। यहां बेहतर उपचार दिया जा रहा है।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने जेसी मिल श्रमिकों की चर्चा करते हुए कहा कि अब तक एक हजार से अधिक श्रमिकों को उनके भू-खंडों का मालिकाना हक़ दिलाया जा चुका है, उनके बकाया स्वत्वों का निराकरण भी जल्द होगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित वृद्धजनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर