
–बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ने से गांवो का सम्पर्क टूटा
हमीरपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोमवार को कुरारा विकास खंड क्षेत्र के पारा गांव से कंडौर गांव जाने वाली सड़क पर बने रपटा में बेतवा नदी का जल स्तर बढ़ जाने दोनो गांव का सम्पर्क टूट गया है। रपटा में पानी भर जाने से दोनो गांव का आवागमन ठप हो गया है। लोग नाव से पार कर रहे हैं।
क्षेत्र के पारा व कंडौर गांव जाने वाली सड़क पर झरही नाले में लोगों के आवागमन के लिए रपटा का निर्माण कराया गया है। लेकिन बेतवा नदी में जलस्तर बढ़ने पर नाले के रास्ते से नाले में पानी भर जाने से रपटा पूरी तरह जलमग्न हो गया है। जिससे दोनो गांव का आवागमन ठप हो गया है। नाव के सहारे लोग रपटा से पार कर रहे हैं। कंडोर गांव निवासी त्यागी सिंह, पारा गांव निवासी मोहन सिंह ने बताया कि पारा गांव में बैंक, इंटर कालेज, तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है। लोगो को नाव से पार करके विद्यालय तथा बैंक कार्य के लिए व इलाज के लिए आना पड़ेगा। नहीं तो जल्ला गांव से दस किलोमीटर का चक्कर लगाकर जाना पड़ेगा। दोपहर बाद से इस रपटा मार्ग से दोनो गांव का आवागमन ठप हो गया है।
–यमुना, बेतवा नदिय़ों में बाढ़ का खतरा मंडरा, दर्जनों गांवों का सम्पर्क कटालगातार हो रही बारिश से अब यहां हमीरपुर में यमुना और बेतवा नदिय़ों में बाढ़ का खतरा मंडरा गया है। वहीं चन्द्रावल नदी के उफनाने से मौदहा तहसील क्षेत्र के सिसोलर, बैजेमऊ, भुलसी, परेहटा, भमई, छानी, खैर, किसवाही समेत दर्जनों गांवों का सम्पर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है। इस नदी की उफान से पड़ोरी गांव के पास बना एकलौता रपटा (छोटा पुल) बाढ़ के पानी में डूब गया है। स्थानीय नाले भी उफनाने से कई गांव बाढ़ के पानी में घिर गए हैं। मौदहा क्षेत्र के एसडीएम राजकुमार ने गांवों में मुनादी कराने के साथ ही रपटे के पास पुलिस बल को मुस्तैद किया है।
–लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने से यमुना, बेतवा आई बाढ़ के मुहानेलहचुरा व माताटीला डैम से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने से अब हमीरपुर में यमुना और बेतवा नदी बाढ़ के मुहाने आ गई है। वहीं केन, चन्द्रावल व धसान आदि नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने पर चार दर्जन से अधिक गांवों में हलचल मच गई है। मौदहा बांध सिंचाई खंड के सहायक अभियंता सर्वजीत वर्मा ने बताया कि लहचुरा व माताटीला डैम से 4.70 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से यमुना का जलस्तर 98.870 मीटर पार कर गया है वहीं बेतवा नदी भी 100.410 मीटर हो गई है। दोनों नदियां आठ से नौ सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है। बाढ़ चौकियां अलर्ट पर हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
