Chhattisgarh

कोरबा : नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, बचाए गए सभी सवार

कोरबा : नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, बचाए गए सभी सवार

कोरबा, 24 जून (Udaipur Kiran) । मंगलवार दोपहर के वक्त हुए हादसे के।सर्वमंगला नगर-बरमपुर मार्ग में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। कार में सवार लोगों को चोटे आई है। जानकारी के मुताबिक जांजगीर से दीपका आ रहे इस वाहन में पांच लोग सवार थे। घटना के संबंध में बताया गया कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी और जैसे ही गाड़ी बरमपुर के पास पहुंची, एक ट्रक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो कर नहर में जा गिरी।

इस दौरान इस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने साथ मिलकर कार में सवार लोगों को बाहर निकाल कर घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कार्रवाई समाचार लिखे जाने तक जारी थी। प्रभावितों की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top