Bihar

शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर सभी तैयारी हुई पूरी

चुनाव पूर्व तैयारी की जानकारी देते डीएम व एसपी
चुनाव पूर्व तैयारी की जानकारी देते डीएम व एसपी
चुनाव पूर्व तैयारी की जानकारी देते डीएम व एसपी

-शिवहर में 1807 व पूर्वी चंपारण में 1743 मतदान केन्द्रों पर डाले जायेंगे वोट

-शिवहर में 18,33,374 व पूर्वी चंपारण में 17,90,761 मतदाता करेंगे मत का प्रयोग

-शिवहर में 4,42,427 व पूर्वी चंपारण में 4,28,459 युवा मतदाता करेंगे मतदान

पूर्वी चंपारण,23 मई (Udaipur Kiran) । शिवहर व पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारा पूरी कर ली गयी है। भयमुक्त मतदान कराने को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि दोनों संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदान कर्मी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो जाएंगे। भारत नेपाल सीमा सील रहेगा। आने-जाने वाले यात्रियों व वाहनों की गहन जांच होगी। पूर्वी चंपारण में 850 मतदान केन्द्रों की लाइव वेबकाॅस्टिग की जायेगी। 171 माइको प्रेक्षक 214 सेक्टर की सतत निगरानी करेगे। पूरे क्षेत्र में मतदान दल की संख्या 7925 है। उन्होंने बताया कि शिवहर में मतदान दल की संख्या 8225 है,245 माइको प्रेक्षक 213 सेक्टरो की सतत निगरानी करेगे। शिवहर में 1032 मतदान केन्द्रो की लाइव वेब काॅस्टिग की जायेगी।

एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि अंतरजिला चेक पोस्टों पर व चौकसी बढ़ा दी गयी है। जोनल व सुपर जोनल दंडाधिकारियों को पूरी तरह से अलर्ट किया गया है।सभी संवेदनशील बूथो पर केन्द्रीय बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। अन्य जिलो से जवान यहां पहुंच चुके हैं। असामाजिक तत्वों व शांतिपूर्ण चुनाव में खलल डालने की मंशा रखने वाले तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। 16 हजार से अधिक लोगों बॉडडाउन की कार्रवाई की गयी है।इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) /चंदा

Most Popular

To Top