
कोरबा, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कल गुरुवार को कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र में प्रस्तावित दौरा है। मुख्यमंत्री यहां हनुमानगढ़ी में कंवर समाज के प्रस्तावित वीर सीताराम कंवर चौक का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही जायसवाल समाज के लिए आबंटित जड़गा तिराहे में सहस्त्रबाहु चौक का भूमिपूजन भी करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर अजीत बसंत, पुलिस प्रशासन और अधिकारियों की टीम ने स्थल निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि हनुमानगढ़ी चौक को लेकर कंवर समाज और जायसवाल समाज के बीच चल रहा विवाद अब समाप्त हो गया है। दोनों समाजों के प्रतिनिधि मंगलवार को रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिले थे, जिसके बाद आपसी सहमति से विवाद का समाधान हुआ।
कलेक्टर अजीत बसंत ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
