Madhya Pradesh

सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्यालय को बनाएं आदर्श : कलेक्टर विश्वकर्मा

कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक

– शासकीय कार्यालयों में 16 अक्टूबर से शुरू होगा स्वच्छता अभियान

रायसेन, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा सभी कार्यालय प्रमुखों तथा कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यालय में स्वच्छता हेतु विशेष सफाई अभियान प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कलेक्टर विश्वकर्मा ने अधिकारियों, कर्मचारियों से अपने कार्यालय में नियमित रूप से साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छ और साफ वातावरण में बैठने से सकारात्मकता महसूस होती है। सभी अपने कार्यालय को आदर्श कार्यालय बनाने के लिए कार्य करें।

बैठक में बताया गया कि जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में 16 अक्टूबर से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। कलेक्ट्रेट भवन तथा परिसर में स्थित पार्क की भी साफ-सफाई के साथ सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा। कलेक्टर विश्वकर्मा ने निर्देशित किया कि कार्यालयीन रिकार्ड तथा दस्तावेजों का बेहतर तरीके से संधारण किया जाए। साथ ही अनुपयोगी सामग्रियों का उचित निपटान किया जाए। कार्यालय के मुख्य द्वार से लेकर सभी कक्षों में साफ-सफाई हो और सभी के लिए बैठक व्यवस्था ठीक हो। कार्यालय के कक्षों के द्वार पर आवश्यक जानकारी का उल्लेख हो। इसी प्रकार कार्यालय में आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए वेटिंग एरिया, पीने के पानी की व्यवस्था और स्वच्छ शौचालय सुनिश्चित किए जाएं। कार्यालय परिसरों में सिगरेट, तंबाकू, पान व गुटखा का सेवन न हो, इस पर विशेष निगरानी रखी जाए। बैठक में सहायक कलेक्टर कुलदीप पटेल, अपर कलेक्टर मनोज उपाध्याय सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top