Uttar Pradesh

मुरादाबाद में मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर सभी जरूरी मानक पूर्ण

मुरादाबाद के सर्किट हाउस सभागार में विधान परिषद सदस्य डॉ. जयपाल व्यस्त की अध्यक्षता में  आयोजित होती बैठक।

–विधान परिषद सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई समिति की पहली बैठक

मुरादाबाद, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । विधान परिषद के विशेषाधिकारों के अंतर्गत गठित जनपद स्तरीय विकास कार्य अनुश्रवण समिति की पहली बैठक सदस्य विधान परिषद डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त की अध्यक्षता में बुधवार को सर्किट हाउस के सभागार में हुई। जनपद में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने के सम्बन्ध में अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से निर्धारित मानकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिस पर सीएमओ ने प्रत्येक मानक के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा कहा कि सभी जरूरी मानक पूर्ण हैं।

बैठक में विधायकाें द्वारा विधायक निधि से बनी सड़कों के अनुरक्षण का मुद्दा उठाया गया। विधायक निधि से बनी सड़कों को सम्बंधित विभागों को हस्तांतरित करने के प्रकरण पर भी चर्चा की गई, ताकि लंबे समय तक सड़कों का रख-रखाव किया जा सके। एमएलसी गोपाल अंजान ने ग्राम रतनपुर कला में विद्युत आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुरूप न होने और गलत विद्युत बिलों को लेकर नाराजगी जताई।

वहीं जिला पंचायत सदस्यों द्वारा विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने की वजह से विद्युत आपूर्ति के दौरान हो रही घटनाओं को लेकर भी अध्यक्ष को अवगत कराया। जिस पर अध्यक्ष ने कहा कि विद्युत विभाग क्षतिग्रस्त विद्युत पोल और लटकते तारों के मामलों को चिन्हित करके उन्हें दुरुस्त कराएं ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना/जनहानि से बचा जा सके। प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत जिले के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसूतियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप भोजन एवं अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध न कराए जाने के बारे में ब्लॉक प्रमुख मूढ़ापांडे ने शिकायत की। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि वे प्रकरण की जांच कराएंगे तथा नियमानुसार योजना का सख्ती के साथ क्रियान्वयन कराया जाएगा।

सीएमओ कार्यालय में जेम पोर्टल का अधिकृत कार्मिकों द्वारा संचालन न किए जाने का प्रकरण भी ब्लॉक प्रमुख मूढ़ापांडे द्वारा उठाया गया, जिस पर अध्यक्ष ने कहा कि सीएमओ इस गम्भीर मामले का निराकरण कराएं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top