
बीकानेर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सिंथल गांव स्थित गुरुकुल बी.एल मोहता लर्निंग इंस्टीट्यूट के प्रांगण में अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ।
इस अवसर पर पिस्टल निशाने में अर्जुन अवार्ड प्राप्त बीकानेर के पूर्व राजघराने की राज्यश्री कुमारी ने वॉलीबॉल को मैदान में अपने हाथों से स्मेसिंग कर शुभारंभ किया।
मीडिया प्रभारी डॉ. विजय आचार्य ने बताया कि इस अवसर पर भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान मगन सिंह राजवी और शिव बाड़ी महंत विमर्शानंद जी महाराज एवं खाजुवाला विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल के सानिध्य में प्रतियोगितायें आरम्भ हुई।
गुरुकुल के अध्यक्ष बाबूलाल मोहता और लॉट्स डेयरी के प्रबंधक अशोक मोदी ने अतिथियों को शाॅल ओढ़ा कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इससे पूर्व सरस्वती मां के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर राज्यश्री ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर डॉ. सरोज राठौर के निर्देशन में घूमर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
