Uttrakhand

अखिल भारतीय विश्वकर्मा विराट संघ के महीपाल बने प्रदेश अध्यक्ष

कार्यक्रम के दौरान

हरिद्वार, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विश्वकर्मा विराट संघ (पंजीकृत), नई दिल्ली ने समाज को संगठित एवं सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हरिद्वार निवासी महीपाल सिंह धीमान को उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।

संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल पांचाल तथा राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री रमेश कुमार पांचाल द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में महिपाल धीमान की सामाजिक अनुभव, कार्यकुशलता और समाज के प्रति निष्ठा की सराहना करते हुए विश्वास जताया गया है कि वे संघ के संविधान के अनुरूप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे।

महिपाल धीमान, जो हरिद्वार जिले के मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के निवासी हैं,जो वर्तमान में मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के ग्राम प्रधान भी हैं,जो लंबे समय से समाजसेवा में सक्रिय रहे हैं। उनकी नियुक्ति से उत्तराखंड में विश्वकर्मा समाज को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

अखिल भारतीय विश्वकर्मा विराट संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल पांचाल ने कहा कि “हमें विश्वास है कि महीपाल सिंह धीमान के नेतृत्व में समाज के संगठन और सर्वांगीण विकास की राह और भी मजबूत होगी।

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महीपाल सिंह धीमान ने अपनी नियुक्ति पर संघ का आभार जताते हुए कहाकि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top