
नई दिल्ली, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद अपने 61वें स्थापना दिवस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को विश्व का सबसे बड़ा रक्तदान अभियान आयोजित करेगा। इस अभियान के तहत देश भर से तीन लाख यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान 75 देशों में तथा भारत के सभी राज्यों में एक ही दिन में एक साथ संचालित किया जाएगा।
इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं वर्चुअल माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से करेंगे।
सोमवार को अनुव्रत भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (अभातेयुप) के महामंत्री अमित नाहटा ने बताया कि
दिल्ली में 50 अलग-अलग स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णय, स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा सहित अनेक भाजपा नेता शिविर में सम्मिलित होकर रक्तदान करेंगे। उन्होंने बताया कि अभातेयुप द्वारा भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर एक ही दिन में पूरे देश में 4000 ब्लड बैंक, 5000 डॉक्टर्स, 25 हजार टेक्निशीयन, 1 लाख स्वयंसेवकों के सहयोग से 3 लाख यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिये पूरे देश में रक्तदान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने तैयारियां की। इसके लिए राजधानी दिल्ली में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जो देश-विदेश में इस आयोजन को लेकर चल रही सारी गतिविधियों पर नजर रखेगी।
अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने बताया कि इस राष्ट्रव्यापी अभियान में स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ रेल मंत्रालय, युवा मानले और खेल मंत्रालय तथा रेलवे पुलिस फोर्स व एन. एस. एस. सहयोग कर रहे है। देश के पूज्य धर्मगुरुओं ने अपने संदेशों में इसे पुण्य का श्रेष्ठ कार्य बताया है।
अभातेयुप को विश्व की सर्वाधिक रक्तदाता संस्था का गौरवमय स्थान प्राप्त है। रक्तदान की विशिष्ट उपलब्धियों हेतु अभातेयुप का नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, ग्लोबल रिकॉर्ड एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन, एशिया पेसिफिक रिकॉर्डस और ग्लोबल रिकॉर्ड्स, लंदन बुक ऑफ रिकॉर्डस आदि में दर्ज है। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान करते हुए इस पुण्य कार्य में भाग लेकर मानवता की सेवा करने की अपील की है।
अभियान के संयोजक हितेश भांडिया ने कहा कि
इस ऐतिहासिक अभियान के अंतर्गत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व के सबसे बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। यह प्रयास देश और दुनिया में सेवा, सहयोग और जीवन रक्षा के क्षेत्र में एक अनूठी पहल के रूप में अंकित होगा। उन्होंने कहा कि देशभर में आयोजित अपने नजदीकी रक्तदान स्थल की जानकारी लेने के लिए लोग ई रक्त कोष बेवसाइट पर जा सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
