Delhi

दिल्ली विधानसभा में 24 और 25 को होगा अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन

मौरिस नगर में सोशल सेंटर स्कूल के नए शैक्षणिक ब्लॉक का उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करती मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को बताया कि दिल्ली विधानसभा में 24 व 25 अगस्त को अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में देश भर की विधानसभाओं, विधान परिषदों के करीब 60 अध्यक्ष व उपाध्यक्ष शामिल होंगे। इन सभी आमंत्रित गणमान्यों को ‘राज्य अतिथि’ घोषित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी कि इन सभी विशेष अतिथियों के सम्मान के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली विधानसभा सचिवालय को इन ‘राज्य अतिथियों’ के दिल्ली आगमन से लेकर उनके दिल्ली से प्रस्थान तक, उनके मान-सम्मान के अनुरूप सभी प्रोटोकॉल सुविधाएं और शिष्टाचार प्रदान करने की जिम्मेदारी दी गई है। विधानसभा सचिवालय ‘राज्य अतिथियों’ के स्वागत, आवास, परिवहन आदि के लिए आवश्यक व्यवस्था करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी आने वाले अध्यक्ष/उपाध्यक्ष हमारे विशेष अतिथि हैं, इसलिए दिल्ली की ओर से उन्हें भरपूर सम्मान दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top