Uttar Pradesh

ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के जिला महामंत्री बने डॉक्टर इफ्तिखार

डॉक्टर इफ्तिखार ने ज्वाइन किया एआईपीएमएम

लखनऊ, 28 जून (Udaipur Kiran) । आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के लखनऊ स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पर प्रदेश महासचिव अफजल अंसारी व लखनऊ जिला अध्यक्ष फैज मोहम्मद ने डॉक्टर इफ्तिखार को ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज का जिला महामंत्री सुलतानपुर नियुक्त किया।

अफजल अंसारी ने इस अवसर पर कहा हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इफ्तिखार को सुल्तानपुर में संगठन के विस्तार कार्य दिया गया तो वह अच्छा कार्य कर दिखायेगें। संगठन में इफ्तिखार अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर दूसरे नेताओं ने भी पार्टी ज्वाइन ​की। मुख्य रूप से मोहम्मद जावेदी, शकील अशरफ, कार्यालय सचिव एहतेशाम मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top