Madhya Pradesh

उज्जैन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन गुरुवार को

उज्जैन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन गुरुवार को

उज्जैन, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में गुरूवार रात्रि 8 बजे से शहीद पार्क पर भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। सवैया सम्राट दुलेसिंह सिकरवार की स्मृति में आयोजित कवि सम्मेलन में संभागायुक्त आशीष सिंह का सारस्वत अभिनंदन किया जाएगा वहीं कवि कमलेश राजवंश को दुलेसिंह सिकरवार स्मृति सम्मान दिया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक श्यामसिंह सिकरवार ने बुधवार को बताया कि दुलेसिंह सिकरवार स्मृति मंच द्वारा मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति संचालनालय के सहयोग से 17 वर्षों से कार्यक्रम हो रहा है,यह 18वां वर्ष है। अ. भा. कवि सम्मेलन में देश के नामवर कवि अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय गीतकार देवकृष्ण व्यास देवास, वरिष्ठ कवि कमलेश राजहंस सोनभद्र उ.प्र., वीर रस के कवि उमेश उत्साही जयपुर, हास्य रस कवि अशोक नागर शाजापुर, श्रृंगार पर विभा शुक्ला बनारस,गीतकार प्रीति पांडेय प्रतापगढ़,गीतकार डॉ. शिव शैलेन्द्र धार, गीतकार संजीव कुलश्रेष्ठ कानपुर काव्य पाठ करेंगे। सूत्रधार नृसिंह ईनानी होंगे।

समारोह मैं संभागायुक्तआशीष सिंह का उनकी विशिष्ट प्रशासनिक क्षमताओं और साहित्यिक योगदान हेतु सारस्वत अभिनंदन किया जाएगा। प्रतिवर्ष देश के ख्यात कवि को प्रदान किया जाने वाला दूलेसिंह सिकरवार स्मृति सम्मान कमलेश राजहंस को प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम के अतिथि विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सम्राट विकमादित्य विवि के कुलगुरू प्रो.अर्पण भारद्वाज, निगम सभापति कलावती यादव ,वरिष्ठ समाजसेवी नारायण यादव, कलेक्टर रोशनकुमार सिंह,एसपी प्रदीप शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार राजेश आगल भोपाल होंगे। विशिष्ट अतिथि एएसपी निमेश भार्गव,डॉ. रमनसिंह सिकरवार,वरिष्ठ पत्रकार डॉ.गणपत सिंह चौहान,पार्षद नीलम कालरा रहेंगी। अध्यक्षता सम्राट विकमादित्य विवि के वरिष्ठ कार्यपरिषद सदस्य राजेशसिंह सिकरवार करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top