HEADLINES

30 नवंबर को होगी ऑल इंडिया बार की परीक्षा, पंजीकरण 29 सितंबर से

नैनीताल, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को अधिवक्ताओं के लिए आयोजित होने वाली ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा 30 नवंबर को पूरे देश में एकसाथ आयोजित की जाएगी। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 29 सितंबर, 2025 से शुरू होकर 28 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर तय की गई है।

बार काउंसिल की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार रजिस्ट्रेशन फॉर्म में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2025 रखी गई है। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 15 नवंबर से ऑनलाइन जारी कर दिए जाएंगे, जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा में पास होने का मानक बार काउंसिल ने स्पष्ट किया है कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति औरदिव्यांगउम्मीदवारों के लिए यह सीमा 40 प्रतिशत तय की गई है।

उच्च न्यायालय के अधिवक्ताअमर मूर्ति शुक्ला ने बताया कि यह परीक्षा नए अधिवक्ताओं की योग्यता सुनिश्चित करने और उनके व्यावसायिक स्तर को और मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। परीक्षा पास करने के बाद ही अभ्यर्थियों को देशभर की अदालतों में नियमित रूप से अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस करने का अधिकार मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / लता

Most Popular

To Top