पौड़ी गढ़वाल, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जितेंद्र आत्महत्या मामले में शुक्रवार को जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश पौड़ी की अदालत में सभी पांचों आरोपियों की जमानत पर सुनवाई हुई। अदालत से पांचों आरोपियों को जमानत मिल गई है।
बचाव पक्ष के वकील प्रेम बल्लभ पंत और और मनीष रंजन ने मामले में मुख्य आरोपित हिमांशु चमोली, विकास शाह, गौरव कांबोज, शुभम खंडूड़ी व अभिषेक गैरोला ने बीते 6 सितंबर और मुख्य आरोपित ने 24 सितंबर को सत्र न्यायाधीश पौड़ी की अदालत में जमानत याचिका दाखिल की है। जिस पर शुक्रवार को सुनवाई की गई।
अदालत ने बहसों व साक्ष्यों के अवलोकन कर फिलहाल सभी पांचों आरोपिताें को जमानत दे दी है। मामले में कोतवाली पुलिस ने जितेंद्र कुमार की आत्महत्या के मामले में पहले मुख्य आरोपित भाजयुमो नेता हिमांशु चमोली पर एससएसटी की धारा बढाई थी। इसके बाद पुलिस ने चार अन्य आरोपिताें पर भी एससीएसटी एक्ट लगाया है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
