श्रीनगर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में सभी परीक्षाएँ समय पर और शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार आयोजित की जाएँगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार छात्रों को हुए शैक्षणिक नुकसान की भरपाई के लिए सभी हितधारकों से सुझाव मांग रही है।
पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री इटू ने कहा कि शुरुआत में युद्ध जैसी स्थिति, भीषण गर्मी और फिर जम्मू-कश्मीर में बाढ़ जैसी स्थिति के कारण छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है।
उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में आई बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं से दोनों क्षेत्रों के कुछ स्कूल प्रभावित हुए हैं और उन्हें नुकसान पहुँचा है। इटू ने कहा कि लेकिन जहाँ तक परीक्षाओं का सवाल है मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूँ कि सभी परीक्षाएँ समय पर होंगी।
उन्होंने आगे कहा कि विभाग इस वर्ष विभिन्न परिस्थितियों के कारण छात्रों को हुए शैक्षणिक नुकसान की भरपाई के लिए सभी हितधारकों से सुझाव मांग रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल हमने शैक्षणिक सत्र को मार्च से नवंबर-दिसंबर में बदल दिया था, यह एक बड़ी चुनौती थी और अब हमने इसे काफी हद तक सुव्यवस्थित कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
