HimachalPradesh

सभी डीएफओ को एक हफ्ते में देनी होगी वन भूमि की मौजूदा स्टेटस रिपोर्ट : उपायुक्त

उपायुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए

शिमला, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला शिमला में वन भूमि की डिमार्केशन को लेकर उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी एसडीएम और डीएफओ के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को लागू करने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिला के सभी डीएफओ को एक हफ्ते के भीतर अपने-अपने क्षेत्र की वन भूमि की मौजूदा स्टेटस रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनी होगी।

उपायुक्त ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने डब्ल्यूपी 1164/2023 मामले में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश दिया है कि वन भूमि को चिन्हित किया जाए, उन पर कब्जा लिया जाए और जो भूमि राजस्व विभाग के कब्जे में गैर-वन उद्देश्यों के लिए आवंटित की गई है, उसे वन विभाग को सौंपा जाए। इसी आदेश के तहत जिला भर में वन विभाग और राजस्व विभाग संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं।

बैठक में अधिकारियों ने आदेशों को लागू करने के दौरान सामने आ रही चुनौतियों पर भी चर्चा की। इसमें स्टाफ की कमी को सबसे बड़ी समस्या माना गया। इस पर उपायुक्त ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अलग से योजना बनाएं और सुनिश्चित करें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को समयबद्ध तरीके से लागू किया जाए।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी संजीत शर्मा के अलावा सभी उपमंडलाधिकारी और वन मंडलाधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top