Uttar Pradesh

उप्र में सभी बच्चों की शिक्षा सम्बंधित योजनाओं का हो बेहतर क्रियान्वयन : बेबी रानी मौर्या

लखनऊ, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । गम्भीर कुपोषण के उन्मूलन के लिए संचालित राज्यव्यापी संभव अभियान के पाँचवें संस्करण संभव 5.0 (2025) का शुभारम्भ सोमवार को एक होटल में किया गया। महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से आयोजित इस आयोजन में प्रदेश में बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के पोषण स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के संकल्प को और प्रबल किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य एवं राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मंच पर अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कुपोषण के पीढ़ीगत चक्र को तोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं की सतत निगरानी, रीयल टाइम डाटा कैप्चरिंग और मजबूत विभागीय समन्वय से ही इस अभियान को सतत सफलता मिल सकती है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें प्रेरित किया कि वे अपने अनुभवों को प्रेस एवं समाज के साथ साझा करें, ताकि ये प्रयास सामूहिक जनजागरूकता का माध्यम बन सकें।

राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ल ने सभी सहयोगी विभागों, विकास साझेदारों, यूनिसेफ, अशोका यूनिवर्सिटी एवं यूपीटीएसयू को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे—यह सिर्फ एक लक्ष्य नहीं, हमारा साझा संकल्प है। उन्होंने पूरक आहार व वृद्धि निगरानी से सम्बंधित वीडियो व 12-पृष्ठीय पुस्तिका के निर्माण के लिए सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में धरातल पर उतारने का कार्य पूरी निष्ठा से किया जा रहा है।

इस अवसर पर संभव 4.0 (2024) के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के शीर्ष पाँच जिलों एवं आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top