Chhattisgarh

धमतरी : ट्रायल के लिए गंगरेल बांध के सभी 14 गेट खोले गए

All 14 gates of Gangrel Dam were opened for trial

धमतरी, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के प्रमुख गंगरेल बांध में जलभराव 91 प्रतिशत है। अभी भी बांध लबालब की स्थिति में नहीं है। बांध की प्यास अभी तक नहीं बुझ पाई है, लेकिन नौ सितंबर को ट्रायल के लिए गंगरेल बांध के सभी 14 गेट दो से तीन मिनट के लिए खोले गए थे। इनमें से 12 गेट बाद में बंद कर दिया गया। रात साढ़े आठ बजे तक बांध के दो गेट सात व आठ नंबर से 5342 क्यूसेक पानी बहाया जा रहा था। वर्तमान में गंगरेल बांध में 29.536 टीएमसी जलभराव है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top