HEADLINES

अलका उपाध्याय अल्पसंख्यक आयोग की सचिव और राजित पुन्हानी एफएसएसएआई के सीईओ नियुक्त

नई दिल्ली, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश कैडर की 1990 बैच की आईएएस अधिकारी अलका उपाध्याय को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का सचिव बनाया गया है। वहीं, बिहार कैडर के 1991 बैच के आईएएस राजित पुन्हानी को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया। उनके स्थान पर देबाश्री मुखर्जी को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय का सचिव बनाया गया है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने कई अधिकारियों की नियुक्ति एवं तबादलों को मंजूरी दी। कार्मिक मंत्रालय की ओर से इस संबंध में आज एक आदेश जारी किया गया है।

विजय कुमार को बंदरगाह, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार वीएल कंठा राव को जल शक्ति मंत्रालय के जलसंसाधन विभाग का सचिव और सुकृति लिखी को पूर्व सैनिक कल्याण विभाग, रक्षा मंत्रालय में ओएसडी नियुक्त किया गया है।

ओडिशा कैडर की 1994 बैच की आईएएस रंजना चोपड़ा को जनजातीय कार्य मंत्रालय में ओएसडी बनाया गया है। राजस्थान कैडर के नरेश पाल गंगवार को पशुपालन एवं डेयरी विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में नीरज वर्मा को न्याय विभाग में ओएसडी, आतिश चंद्र को प्रधानमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव और पीयूष गोयल को खनन मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा संजय गर्ग को उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय मानक ब्यूरो का महानिदेशक, रोली सिंह को राष्ट्रीय प्राधिकरण रासायनिक हथियार अभिसमय की अध्यक्ष तथा त्रिशालजीत सेठी को केंद्रीय सतर्कता आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है।

———–

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top