Uttar Pradesh

सिकन्दर बख्त ने देशहित और समाज की सेवा को दी प्राथमिकता : जमाल सिद्दीकी

श्रद्धांजलि सभा के बाद ग्रुप फोटो में भाजपा नेता

भाजपा महानगर कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री सिकंदर बख्त जी की 107वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा

गाजियाबाद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय, नेहरू नगर, गाज़ियाबाद में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. सिकंदर बख्त की 107वीं जयंती पर रविवार को विनम्र श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी मुख्य अतिथि थे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सिकंदर बख्त भारतीय राजनीति के आदर्श व्यक्तित्व थे, जिन्होंने देशहित और समाज की सेवा को प्राथमिकता दी। उनकी सादगी और ईमानदारी आज भी कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देती है। प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि स्व. बख्त ने राष्ट्रवाद और सेवा की परंपरा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया और उनका जीवन संगठन व देशहित को सर्वोपरि रखने का संदेश देता है। महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि गाज़ियाबाद के कार्यकर्ताओं के लिए यह गौरव की बात है कि हम सब आज उनकी जयंती पर उन्हें याद कर रहे हैं, उनका संघर्ष और समर्पण संगठन के प्रति निष्ठा और कर्तव्यनिष्ठा का मार्ग दिखाता है।

श्रद्धांजलि सभा का संचालन जावेद खान सैफ ने किया। इस अवसर पर डॉ. रिजवान मीर, सरदार बलप्रीत सिंह, सरदार तरनजीत सिंह,प्रदीप चौधरी, सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे और सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर स्व. सिकंदर बख्त को श्रद्धांजलि दी।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top