
देहरादून, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, चंपावत व बागेश्वर जिले में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेज अलर्ट जारी किया है जबकि अन्य जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अगले एक सप्ताह तक बारिश की संभावना है। राज्य आपदा प्राधिकरण ने पर्वतीय जिलों को सर्तकता बरने के निर्देश दिए हैं।
टिहरी जिले में मौसम सामान्य होने के साथ ही आसमान में बादल छाये हैं। जनपद में बीते 24 घंटे में 24 एमएम बारिश दर्ज की गई। जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार जनपद में 10 ग्रामीण सड़कें बंद हैं।ऋषिकेश-बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू है। वहीं लोनिवि और पीएमजीएसवाई के 12 ग्रामीण संपर्क मोटर मार्ग बंद हैं। सोनप्रयाग से केदारनाथ पैदल यात्रा जारी है। आज सुबह 8 बजे तक 1500 से अधिक श्रद्धालु धाम के लिए रवाना हुए। ————-
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
