Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट

मौसम का अपडेट

भोपाल, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के चलते 15 अगस्त को राज्य के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। इसके अलावा तीन ट्रफ लाइनें और साइक्लोन सर्कुलेशन भी प्रभावी हैं। इन मौसम प्रणालियों के कारण प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार वर्षा हो रही है। अगले चार दिनों में सिस्टम के और मजबूत होने की संभावना है, जिससे कई जिलों में अगस्त माह की औसत वर्षा का आंकड़ा पूरा हो सकता है।

राजधानी भोपाल में बीते कुछ दिनों से बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और सागर संभागों में भी वर्षा का क्रम जारी है। पचमढ़ी में पर्यटक स्थलों पर बारिश के कारण पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है। छिंदवाड़ा, बालाघाट और मंडला जिलों में बिजली कड़कने के साथ तेज बौछारें देखने को मिली हैं। मौसम विभाग के अनुसार सिस्टम के सक्रिय रहने से प्रदेश में वर्षा का रुख अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा।

मौसम विभाग ने भारी बारिश वाले जिलों में निचले इलाकों में जलभराव और नदी-नालों के जलस्तर बढ़ने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार 15 अगस्त को पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, सागर, भोपाल, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, दमोह, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, नौगांव, सतना, सीधी, सिवनी और शाजापुर में भारी वर्षा की संभावना है। वहीं, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना/पेंच, दक्षिणी मंडला, बैतूल और दक्षिणी डिंडोरी में बिजली चमकने के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। अनूपपुर, उत्तरी डिंडोरी, उत्तरी मंडला/कान्हा, जबलपुर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम/पचमढ़ी, हरदा, खंडवा/ओंकारेश्वर, बुरहानपुर, खरगोन, मुरैना, शिवपुरी, श्योपुरकलां, रायसेन समेत कई जिलों में हल्की वर्षा का अनुमान है।

पिछले 24 घंटों में पचमढ़ी, छिंदवाड़ा और सागर में लगभग आधा इंच वर्षा दर्ज की गई है। भोपाल, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, दमोह, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, नौगांव, सतना, सीधी, सिवनी, शाजापुर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और सक्रिय ट्रफ लाइनों के कारण वर्षा का यह क्रम जारी है।

विशेषज्ञों के अनुसार अगस्त के दूसरे पखवाड़े में प्रदेश के अधिकांश जिलों में औसत बारिश का आंकड़ा पूरा होने की संभावना है। भारी वर्षा वाले जिलों में प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील की है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने और नदी-नालों के किनारे अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह दी गई है।

खेतों में पानी भरने और जलभराव की स्थिति से खरीफ फसलों को नुकसान का खतरा भी है। हालांकि, जिन क्षेत्रों में अब तक कम वर्षा हुई थी, वहां वर्तमान दौर की बारिश से फसलों को लाभ होगा। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में वर्षा का क्रम जारी रहेगा और कई स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Most Popular

To Top