रायपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक रायपुर और दुर्ग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।महासमुंद, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, जशपुर, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है । यहां मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा और वर्षा की संभावना जताई गई है।
विभागीय जानकारी के अनुसार एक अवदाब उत्तर छत्तीसगढ़ और झारखंड के ऊपर बना है। इसके पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए पूर्वी मध्य प्रदेश की ओर जाने की संभावना है। मानसून द्रोणिका समुद्र तल पर अनूपगढ़, चूरू, ग्वालियर, रीवा, अवदाब केंद्र, पुरुलिया, कोंटई होते हुए दक्षिण-पूर्व में पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में भानुप्रतापपुर में 10 सेंटीमीटर, बड़े बचेली में 9, औंधी में 7, खड़गांव, दुर्गकोंदल, कोटा, दौरा कोचली में 6, मानपुर, गंगालूर, सूरजपुर, लालबहादुर नगर, पटना, प्रतापपुर, बास्तानार, सोनहत, साल्हेवारा, कोटाडोल में 5-5 सेंटीमीटर वर्षा हुई है। रामानुजनगर, मोहला, सरसींवा, छुरिया, भटगांव, उसूर, मनेंद्रगढ़, डोंगरगढ़, भटगांव, कुमरदा, ओरछा, पिथौरा, अंबागढ़ चौकी, कुकदूर, बीजापुर, डोंगरगांव में 4-4 सेंटीमीटर, डौंडी, केल्हारी, कटेकल्याण, बैकुंठपुर, सारंगढ़, खड़गवा, कोहकामेटा, जशपुरनगर, कुआकोंडा, चिरमिरी, सोनाखान, अंतागढ़, चारामा, कांकेर, भानपुरी, नेरहरपुर, करपावंड, छोटेडोंगर, कांसाबेल में 3-3 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज किया गया है।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
